लगभग तीन हफ्ते पहले अगर किसी से यह पूछा जाता कि विश्व कप 2019 का फाइनलिस्ट कौन होगा तो बेझिझक दो में से एक नाम टीम इंडिया का होता। मगर ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद विश्व कप की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है। 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया से अपनी आखिरी सीरीज हार बैठा।
अब चारों ओर ऑस्ट्रेलिया की दमदार वापसी की तो चर्चा है ही, लेकिन साथ ही भारतीय टीम सवालों के घेरे में आ चुकी है। आखिर वो कौन से सवाल हैं, जिनका जवाब तलाशे बिना टीम इंडिया का विश्व कप जीतना असंभव है।
1. भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए इतने प्रयोग कर लिए कि अब वही दुखदायी साबित हो रहा है। पिछले विश्वकप से अब तक चौथे क्रम पर 10 खिलाड़ी आजमाए जा चुके हैं, लेकिन अबतक इस क्रम का तोड़ नहीं मिल पाया है।
2. एमएस धोनी के अलावा दूसरे विकेटकीपर की तलाश अबतक जारी है। लगातार मौका देने के बावजूद ऋषभ पंत निराश करते ही आ रहे हैं। ऐसे में अब 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से ही पता लगेगा कि इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप की टिकट किसे मिलेगी?
3. तीसरा और सबसे अहम सवाल खुद वो आईपीएल है जिसके दमपर निश्चित रूप से एक या दो स्लॉट्स का फैसला होगा। 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो इसका खामियाजा सीधे-सीधे विश्व कप अभियान पर पड़ेगा।
4. अंतिम चीज ये कि क्या विराट कोहली वर्कलोड व खिलाड़ियों के ऊपर व्यस्त कार्यक्रम का बोझ कम करने के लिए खुद बीसीसीआई से गुजारिश करेंगे क्योंकि आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम के दबाव में खिलाड़ी मुश्किल से ही ना कर पाते हैं और विश्व कप का आयोजन ठीक आईपीएल के बाद ही शुरू हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal