
इस दौरान आसाराम के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर बरसाकर करीब 6 पुलिस वैन क्षतिग्रस्त कर दी।
आसाराम के समर्थकों द्वारा मचाए जा रहे उत्पात की वजह से पांच से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इससे पहले आसाराम के समर्थकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार दिन में भी प्रदर्शन किया और आसाराम की रिहाई के लिए नारे लगाते रहे।
एक नाबालिग लड़की ने आसाराम के खिलाफ लगभग तीन साल पहले यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था और जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में हैं। तीन दिन पहले सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट आए आससाम ने कहा था, ‘कानून अंधा है। यहां किसी को भी जेल भेजा जा सकता है।