आरबीआई भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के इंतजार में अभ्यर्थी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से सहायक पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा पूरी हो चुकी है। अब परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं। परीक्षा का परिणाम पीडीएफ प्रारूप में आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जारी किया जाएगा।

आरबीआई सहायक प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आरबीआई सहायक प्रारंभिक मेरिट सूची में अपना रोल नंबर देख सकते हैं और चयनित होने पर मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं।

RBI Assistant परीक्षा विवरण

आरबीआई में सहायक पदों के लिए 450 रिक्तियों को भरने के लिए आरबीआई सहायक 2023 प्रारंभिक परीक्षा 18 और 19 नवंबर 2023 को भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। जारी सूचना के मुताबिक आरबीआई सहायक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com