कोंडागांव। जिले के ग्राम केरावाही की आदिवासी युवती को यूपी के हाथरस के बसईकाजी गांव में 30 हजार रुपए में बेचने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को श्रीमती कल्पना मंडल पति निरंजन मंडल (36) को आड़ावाल जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। एक अन्य महिला आरोपी टीना फरार है। मिली जानकारी के अनुसार केरावाही की 19 वर्षीय युवती 20 जून को घरवालों से किसी बात पर नाराज होकर निकल गई थी।
वह माकड़ी रोड पर खड़ी थी, इसी दौरान बोलेरो सवार कल्पना मंडल उसे बहकाकर अपने साथ उमरकोट (ओडिशा) ले गई। वहां टीना को साथ लेकर तीनों जगदलपुर आए। यहां दो दिन रहने के बाद दोनों महिलाएं युवती को लेकर बसईकाजी गांव पहुंचे। वहां युवती को 30 हजार रुपए में बेचकर दोनों महिलाएं लौट आईं।
इधर गुम इंसान की पतासाजी के दौरान पुलिस को युवती के हाथरस में होने की सूचना मिली। उस आधार पर पहुंची पुलिस ने 28 जून को युवती को बरामद का कोंडागांव लाया। सोमवार को युवती की निशानदेही पर कल्पना मंडल को गिरफ्तार किया गया। दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ थाना कोंडागांव में धारा 366, 368, 370, 34 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal