आज फुल ड्रेस रिहर्सल से प्रभावित रहेगा यातायात, एडवाइजरी जारी

पुलिस के मुताबिक व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आज 9:15 के बाद ट्रैफिक बंद हो जाएगा। परेड का समय 12-12:15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा।

गणतंत्र दिवस की रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपना प्लान जारी कर दिया है। परेड रिहर्सल के दौरान रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परेड का समय 12-12:15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस डीसीपी ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, ’26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है। इसके लिए परेड का समय 10:30 होता है। इससे दो-तीन घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है। इसके चलते रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 9:15 के बाद ट्रैफिक बंद हो जाएगा, परेड का समय 12-12:15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा।’

23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। परेड विजय चौक से शुरू होकर तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी। इन मार्गों पर दोनों तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, लोग रिंग रोड आश्रम चौक से सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर से राजघाट से रिंग रोड होते हुए आगे जा सकेंगे। मदरसा से लोधी रोड टी प्वाइंट से अरबिंदो मार्ग से एम्स चौक से रिंग रोड से धौला कुआं से वंदे मातरम मार्ग से शंकर रोड से पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग के रास्ते यात्रा कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com