टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर अपने टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 की सक्सेस के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं और इस शो में वह नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहीं हैं. वहीं इन दिनों शो टीआरपी में नीचे गिरता जा रहा है. वहीं खबरों के मुताबिक़ शो को मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर) से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन उनकी एंट्री भी शो को कामयाबी नहीं दिला पाई. वहीं अब खबरें आ रहीं हैं कि शो में एक और नया ट्विस्ट आने वाला है. ये कोई और नहीं मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ होंगी. जी हाँ, खबरें हैं कि जल्द ही मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ की एंट्री होने वाली है और उसके आने से शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.

बताया गया है कि शो में मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ के किरदार के लिए ओहाना शिवानंद (शिल्पा आनंद) को कंसीडर किया जा रहा है और जब इस बारे में ओहाना से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ मुझे अभी तक कसौटी जिंदगी की का ऑफर नहीं मिला है. अगर कोई ऑफर मिलेगा तो मैं आपको जरूर बताउंगी.’ वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि शो में मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ अनुराग के साथ हाथ मिलाएगी. आप सभी को बता दें कि इस रोल के लिए किसी ग्लैमरस एक्ट्रेस की तलाश हो रही है और वह ओहना हो सकती हैं. वहीं शो में मिस्टर बजाज की पत्नी का रोल एक महीने के लिए होगा जो पूरी कहानी को बदलकर रख देगा.
आप सभी को याद हो ओहाना को सीरियल दिल मिल गए से बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी और शो में ओहाना करण सिंह ग्रोवर के अपोजिट थीं. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि करण ग्रोवर और ओहाना की जोड़ी एक बार फिर लोगों को पसंद आती है या नहीं…?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal