इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का आईपीओ यानी इनीशियल पब्लिक ऑफर आज 30 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है।

हाल ही में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के कारण शेयर बाजार में आई उछाल को देखते हुए आईआरसीटीसी के इस आईपीओ को लेकर भारी डिमांड होने की उम्मीद है। आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 3 अक्टूबर को बंद होंगे। सरकार आईपीओ के माध्यम से आईआरसीटीसी के 2.01 करोड़ शेयर अर्थात 12.6 फीसद हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है। इसके बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 87.4 फीसद रह जाएगी।
कंपनी के शेयरों के लिए न्यूनतम बिड साइज 40 शेयरों की होगी यानी कम से कम 40 शेयरों में निवेश करना होगा। इस तरह रिटेल इन्वेस्टर को 305 से 310 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट कम से कम 12,200 से 12,400 के बीच पड़ेगा।
आईआरसीटीसी आईपीओ के 35 फीसद का आवंटन रिटेल के लिए रखा गया है। रिटेल इन्वेस्टर्स को 2 लाख रुपये तक के शेयर खरीदने की अनुमति है। इस तरह रिटेल इन्वेस्टर्स निम्न प्राइस बैंड के अधिकतम 640 शेयर या 16 लॉट्स (1,95,200 रुपये) और उच्च प्राइस बैंड के भी 640 शेयर या 16 लॉट्स (1,95,200-1,98,400) खरीद सकते हैं।
आईआरसीटीसी के राजस्व में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी देखी गई है। आईआरसीटीसी का राजस्व वित्त वर्ष 2019 में 1899 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष से 25 फीसद अधिक है। कंपनी का पिछले साल की तुलना में लाभ भी 23.5 फीसद बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का लाभ 272.5 करोड़ रुपये रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal