केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नगालैंड पहुंचेंगे। मोन टाउन सीट से भाजपा उम्मीदवार चेओंग कोन्याक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि अमित शाह सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक रैली को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को नगालैंड पहुंचेंगे। मोन टाउन सीट से भाजपा उम्मीदवार चेओंग कोन्याक ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शाह सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम 10,000 से अधिक की भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि शाह का मंगलवार को नागरिक समाज संगठनों के नेताओं के अलावा अलग पूर्वी नगालैंड की मांग करने वाले संगठनों के सदस्यों से भी मिलने का कार्यक्रम है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किन समूहों से मिलेंगे।
अलग राज्य की मांग करने वाले संगठनों के नेताओं से मिलेंगे अमित शाह
भाजपा के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि ‘सीमांत नागालैंड’ राज्य की मांग करने वाले संगठनों के नेताओं का शाह के दो दिवसीय दौरे के दौरान उनसे मिलने का कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा, ‘हम एक अलग राज्य की उनकी मांग पर चर्चा की उम्मीद करते हैं। लेकिन हमें अभी और विवरण नहीं पता है।’
नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal