नई दिल्ली। इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां भूत और भविष्य से चीजें लोगों के जहन में छा जाती हैं। ऐसे ऐसे पुराने फोटो, वीडियो, घटनाएं और किस्से उभर आते हैं कि जिनके बारे में सोचना मुश्किल था।
पीएम मोदी और मदर टेरेसा के पुराने वीडियो सामने आए। अब शाहरूख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।सभी जानते हैं कि किंग खान ने अपनी बॉलीवुड यात्रा टेलीविजन से शुरू की थी। दूरदर्शन के फौजी और सर्कस से करियर शुरू कर सिने जगत पर शाहरूख खान ने राज किया। परंतु हाल ही में किंग खान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो न तो फौजी का है और न ही सर्कस का। यूट्यूब पर डले इस वीडियो में भी शाहरूख की मुख्य भूमिका है। जानिए आखिर क्या कर रहे हैं शाहरूख।
वीडियो का टाइटल महान कर्ज है। इसमें युवा शाहरूख एक खजांची के बेटे की भूमिका में है जो राजा के महल में काम खोजता है। होशियारी भरी बातें करने वाला यह युवा शाहरूख बॉलीवुड पर राज करने की प्रतिभा साफ झलक पेश करता है।
17-मिनिट लंबी इस शॉर्ट फिल्म का सोशल मीडिया पर जबरदस्त सर्कुलेशन है। यह एक दिन में 3,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal