जी हां बॉलीवुड और अब हॉलीवुड को अपने हुस्न से दीवाना बनाने वाली टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने सुडौल और आकर्षक बदन को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला होने के बावजूद उन्हे नहीं लगता था की वो उस ताज की हकदार हैं। क्योंकि उनके शरीर पर बहुत से दाग थे।
प्रियंका चौपड़ा के लिए मिस इंडिया प्रतियागिता था इत्तिफाक
‘वुमन एंपॉवरमेंट की नसीहत देता ये वीडियो दरअसल एक शूट का हिस्सा है, जो प्रियंका ने डब्ल्यू मैगजीन के लिए किया है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साधारण लड़की से ग्लैमर गर्ल बनेने की अपनी जर्नी के बारे में बात कर रही हैं। इसी वीडियो में प्रियंका ने कहा- ”जब मैंने मिस इंडिया प्रतियागिता जीती, तो मुझे यकीन नहीं हुआ, क्योंकि मैं सबसे भद्दी टीनेजर हुआ करती थी। मुझमें आत्म सम्मान था ही नहीं। मैं लड़कों की तरह रहती थी। मेरे जिस्म पर दाग़ थे, और मैं हमेशा घुटनों के बल गिर जाया करती थी। पर मैंने अपनी बॉडी की देखभाल करना सीखा। अगर मैंने किया है, तो कोई भी करता है। और आज मैं 12-15 प्रोडक्ट्स बेचती (एंडोर्समेंट्स) हूं।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

