वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के ख़ास मौके पर रविवार को बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे द्वारा ऑनलाइन बुलिंग के खिलाफ अपनी नई पहल डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (डीएसआर) की घोषणा की गई. सोशल मीडिया बुलिंग के खिलाफ अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के लिए एक समुदाय का निर्माण करने के लिए एक पहल शुरू हुई है, जिसे ‘सो पॉजिटिव’ नाम दिया.

अनन्या द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से अपने फॉलोअर्स को इस बारे में जानकारी दी गई हैं और अनन्या द्वारा लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगेटिविटी फैलने से रोकने की अपील भी इस दौरान की गई है.
अदाकारा अनन्या पांडेय द्वारा सोशल मीडिया बुलिंग के अपने निजी संघर्षो के बारे में एक वीडियो में बताया गया हैं. अनन्या ने इस पर लिखा कि, “अपनी जिम्मेदारियों को समझना बड़े होने का हिस्सा है और एक जागृत मिलेनियल के रूप में मैं, अनन्या पांडेय आपको अपनी डिजिटल सोशल रिसपॉन्सिब्लिटी पहल ‘सो +’ से परिचित कराती हूं.” वें आगे लिखती हैं कि “वे लिखते हैं तुम बहुत पतली हो, तुम्हारे अंदर कोई प्रतिभा नहीं है, वे लिखते हैं तुम अपने बाप के पैसे पर उड़ती हो..तुम भाई-भतीजावाद की उत्पाद हो. वो मुझे ओवरएक्टिंग की दुकान भी कहते हैं. वे मेरी मां, मेरे पापा यहां तक कि मेरी छोटी बहन और मेरे दोस्तों के बारे में भी लिखते हैं. उन्होंने मुझ पर झूठी होने का आरोप लगाया. “
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal