फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने और बाद में उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) में शामिल हुईं. पायल घोष के साथ-साथ इस मामले में उनके कानूनी सलाहकार बने वकील भी पार्टी की सदस्यता लेंगे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रामदास आठवले पायल घोष को पार्टी की महिला मोर्चा का उपाध्यक्ष बना सकते हैं. जबकि उनके वकील को आरपीआई की एडवोकेट विंग का प्रदेश उपाध्यक्ष बना सकते हैं. पायल घोष के आरपीआई में जाने से हर कोई हैरान है. लेकिन ऐसी अटकले काफी वक्त से लगाई जा रही थी. यौन शोषण मामले में रामदास ने पायल घोष का काफी साथ दिया है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal