भारतीय संस्कृति दुनियाभर में काफी मशहूर है। अपनी संस्कृति और परंपराओं की वजह से भारत विश्व में आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इस देश में परिवार और रिश्तों का भी अपना अलग महत्व होता है। इसी तरह माता-पिता से उनके बच्चों का रिश्ता भी बेहद खास होता है। रिश्तों की इसी अहमियत को देखते हुए सभी रिश्तो के लिए एक विशेष दिन समर्पित किया गया है। इसी तर्ज पर हर साल आज के दिन राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाया जाता है। 4 मार्च को मनाया जाने वाला यह दिन हो खास तौर पर बेटों को समर्पित है।

क्यों मनाया जाता है बेटा दिवस
इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2018 से हुई थी। इसी साल पहली बार राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाया गया था, जिसके बाद से हर साल 4 मार्च को यह दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसे मनाने की शुरुआत जिन निको ने की थी। इस दिन को अलग-अलग देशों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाने का मकसद बेटों की परवरिश के विशेष महत्व को समझाना है। साथ ही यह दिन उन माता-पिता के सम्मान में भी मनाया जाता है, जो अपने बेटों को अच्छी परवरिश कर रहे हैं। आप इन संदेशों से राष्ट्रीय बेटा दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
पुत्र हमेशा अपने माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं
वह बेटे हैं जो परिवार का जीवन आनंदमय बनाते हैं
राष्ट्रीय बेटा दिवस की शुभकामनाएं
बेटा श्रवण कुमार सा हो
बेटा प्रभु श्रीराम सा हो
माता-पिता का करे सम्मान
बेटा गणेश भगवान सा हो
राष्ट्रीय बेटा दिवस की शुभकामनाएं
आकाश सा हो व्यक्तित्व तुम्हारा
सागर सा हो गहरा व्यवहार
मिले सदा खुशियां तुम्हें
बेटा दिवस की शुभकामना बारंबार
राष्ट्रीय बेटा दिवस की शुभकामनाएं
दिल में बेटे का प्यार है और जीवन में उसका साथ
दुनिया में और क्या चाहिए, जब है अपने बच्चों का साथ
हैप्पी सन्स डे
खुशियों की बरसात हो गई, मांगी थी जो दुआ वो कबूल हो गई
बेटे के आने से जिंदगी आबाद हो गई
हैप्पी सन्स डे
बेटे के लिए जान वार दूं, वो कहे तो जीवन हार दूं
उसमें बसी है जान मेरी, बेटे के लिए दुश्मनों को भी मान दूं
हैप्पी सन्स डे
दिल का टुकड़ा है तू, लेकिन बड़ा शैतान है
बेटा तू है मेरी जिंदगी, लेकिन करता मुझे परेशान है
हैप्पी सन्स डे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal