बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सालभर में कई फ़िल्में करते हैं जिसमें उनकी एक फिल्म सामाजिक मुद्दे या राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होती हैं. महिलाओं की समस्या और स्वच्छता को लेकर जहाँ अक्षय कुमार ने ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्म बना चुके हैं तो वहीं देशभक्ति के लिए उन्होंने ‘बेबी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘हॉली डे’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वजन साथियों’ जैसी फिल्म बनाई हैं. इनके अलावा अक्षय कुमार ऑफ स्क्रीन भी देश के लिए काम करते हैं. उन्होंने पिछले साल ही 25 करोड़ रूपये की देश के शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक सहायता की. इसके अलावा वो महाराष्ट्र के किसानों की भी आर्थिक सहायता करते रहते हैं. इसी क्रम में वो अब किसानों के समस्याओं को उठाते हुए फिल्म बनाने जा रहे हैं. 
अक्षय कुमार ने हाल में एक इवेंट में सामाजिक मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि, वो तमाम देखते हैं जिनमें कभी समस्याओं की बात होती हैं. पर मैं सकता हूँ कि. मैं चाहता हूँ कि एक ऐसा चैनल हो जो कृषि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में मदद करें. आगे अक्षय कुमार ने कहा कि इन दिनों किसानों और गाँव से जुड़े विषय पर फिल्म बनाने वाला हूँ. इसके लिए मैं कई लोगों से भी मिल रहा हूँ. बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वो ‘गोल्ड’ और ‘हाउसफुल’ की शूटिंग करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal