देश की सर्विस इंडस्ट्री में लगातार दूसरे महीने संकुचन देखने को मिला है। अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने सर्विस पीएमआई में गिरावट आई है। डिमांड के घटने के कारण सर्विस पीएमआई में गिरावट आई है। मंगलवार को एक निजी बिजनेस सर्वे में पता लगा है कि बिजनेस ऑप्टिमिज्म तीन साल के न्यूनतम स्तर पर है, जो कि सर्विस इंडस्ट्री के लिए काफी नुकसानदेय है।

हालांकि, Nikkei/IHS मार्केट सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स सितंबर के 48.7 की तुलना में अक्टूबर में बढ़कर 49.2 हो गई है। इंडेक्स के अनुसार, संकुचन बढ़ने से रुका है, लेकिन इंडेक्स अभी भी 50 से नीचे ही है। इससे पहले सर्विस एक्टिविटी में अगस्त 2017 में लगातार दो महीने संकुचन देखने को मिला था। यह वह समय था जब जीएसटी लागू हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal