International Women’s Day: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने विमन्स डे सेल शुरू की है। यह सेल 7-8 मार्च तक चलेगी। सेल के तहत फ्लिपकार्ट पर 20 लाख से ज्यादा स्टाइल्स और 1000 से ज्यादा ब्रांड्स पर 40-80 फीसदी तक की छूट दे रहा है। कपड़ों में वेरो मोडा, एंड, लावी जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं किस पर कितना मलि रहा है डिस्काउंट..
कपड़ो पर 50-80% की छूट
विमन्स डे सेल में 50-80 फीसदी की छूट कपड़ों, हैंडबैग और ज्वैलरी पर है। मालाबार गोल्ड, पीसी ज्वैलर्स आदि की महंगी ज्वैलरी पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट है। कपड़ों में लेडीज कुर्ता, टॉप्स, साड़ी, ड्रेसेज आदि शामिल हैं। ब्रांड्स की बात करें तो डब्ल्यू, वेरो मोडा, रेंगलर बीबा, सोच, सारा आदि ब्रांड उपलब्ध हैं।
फुटवियर पर 40-80% है छूट
40-80 फीसदी का डिस्काउंट वुमन्स फुटवियर पर है। प्यूमा, बाटा, रीबॉक, कैटवॉक, Nike, एडिडास जैसे बड़े ब्रांड्स के फुटवियर सेल के तहत उपलब्ध हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal