भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म इन दिनों कमाल का है। विश्व कप में पांच शतकों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने के सिर्फ कुछ छक्के ही दूर हैं। भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि रोहित ये बेमिसाल रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

हिटमैन रोहित बन सकते हैं टी 20 के सिक्सर किंग
हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने से सिर्फ पांच छक्के दूर हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के इस वक्त वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर है। गेल के नाम पर अब तक कुल 105 छक्के हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम पर 103 छक्के हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 94 टी 20 मैचों की 86 पारियों में कुल 101 छक्के लगा चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच छक्के लगाते ही वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सबसे छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं इस वजह से रोहित के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होना चाहिए।
300 छक्के पूरे करने के करीब रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ छह छक्के लगा लेते हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय ओपनर बल्लेबाज के तौर पर 300 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने टीम इंडिया के लिए पहले मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में वो मध्यक्रम में खेलते रहे पर जब से उन्होंने टीम के लिए ओपन करना शुरू किया कामयाबी की नई इबारत लिख दी। ओपनर के तौर पर रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 294 छक्के लगाए हैंं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal