New Delhi: देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है तो वहीं मदरसों में भी तिरंगा फहराने की खबर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि केरल के एक स्कूल में तिरंगा फहराने की रोक के बावजूद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने स्कूल में तिरंगा फहराया।अभी-अभी: UP की मस्जिद पर फहराया गया तिरंगा, मौलाना ने बोली ये बड़ी बात…
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पलक्कड़ के एक स्कूल में तिरंगा फहराने से रोक दिया गया था। हालांकि बवाल बढ़ने पर स्कूल ने परमिशन दे दी और भागवत ने तिरंगा फहरा दिया है।
दरअसल, केरल के पलक्कड़ में एक स्कूल में जिला कलेक्टर ने उन्हें स्कूल में तिरंगा फहराने से रोका था, कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है।
स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है। बीजेपी ने कलेक्टर के इस आदेश को गैर-जरूरी बताया और आदेश को चुनौती देते हुए कहा कि भागवत झंडा फहराएंगे।। बीजेपी और आरएसएस का कहना है कि झंडा कोड के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल में तिरंगा फहरा सकता है।
पहले तिरंगा फहराने से रोके जाने और बाद में फहराने के मामले को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि जिला प्रशासन स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। भागवत करनाकियाम्मन के एक स्कूल में सुबह 9 बजे तिरंगा फहराने वाले थे। यह स्कूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक चलाते हैं।