Water Bear, इस जीव के बारे में भले ही आप ना जानते हों। पर यह ऐसा जीव है जो हर विषम परिस्थति में जीवित रहने की योग्यता रखता है। इस पर किसी भी प्रकार के वातावरण का या विनाश का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
ऑस्ट्रेलिया के PM से बात करते वक्त बिफरे ट्रम्प, बातचीत को बताया सबसे खराब
अब आप भी अपने घर पर बनाइये खोये के टेस्टी समोसे
भले ही इस धरती पर किसी भी प्रकार की आपदा आ जाए, चाहे कोई भी उल्कापिंड इससे टकरा जाए ये तब भी जीवित ही रह सकता है। जापान की एक प्रयोगशाला में इस जीव को-20 डिग्री सेल्सियस वाले तापमान में कम से कम 30 वर्षों तक एक बर्फीले बॉक्स में जमाये रखा लेकिन इतनी लंबी अवधि को पार करने के बाद भी ये जीव दोबारा जीवित हो गया है। इस तरह की हैरत को देख वैज्ञानिक भी अचंभित से रह गए कि आखिर ये जीव जिंदा कैसे है।