12 अप्रैल दिन बुधवार का पंचांग: जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन

आज का पंचांग

आज का दिन मंगल मय हो 12 अप्रैल दिन बुधवार

ऋतु- बसंतमास-वैशाख
सूर्य उत्तरायण
सूर्योदय:-05:39
सूर्यास्त:-06:21
राहू काल(अशुभ समय) दोपहर
12:00से 01:30 तक
तिथि- प्रतिपदा
पक्ष:-कृष्ण
दिसाशूल- उत्तर

।।आज का राशिफल।।

(ला, ली, लू, ले ,लो , चे, चो ,अ, कू)
मेष( Aries): आज आप अपने कामकाज में थोड़ी फुर्ती दिखाएं, तो मेहनत से आज के दिन को अच्छा बना सकते है । आज कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है  जिनसे आपके आगे लाभ होगा ।आज के दिन कि सफलता के लिये पीले चावल का मीठा भोग भगवान विष्णु को अर्पण करे ।

सुझाव:- आज आप गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करें लाभ होगा।

शुभ रंग:- केसरिया।

(वा, वी, वि, वू , वे ,वो ,ई ,उ, ए ओ)
वृष(Taurus):  आज किसी काम में हाथ डालने के पहले यह देख लें कि उसके लिए आपको क्या करना होगा और आखिरी में उससे लाभ क्या होगा। गलत बयानी आपको  समस्या में डाल सकती है। आज के दिन कि सफलता के लिये गुलाब के पुष्पों भगवान गणेश की पूजा करे ।

सुझाव:- आज आप श्री राम जी का स्मरण करके घर से बाहर जाएं लाभ होगा।

शुभ रंग :- चॉकलेटी।

(का,की कु, के, को हा, घ ,छ, )
मिथुन(Gemini): आज अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं, लाभ होगा।आज कार्यक्षेत्र में अपने आत्मविश्वास में कमी न होने । आज के दिन की सफलता के लिए शमी पत्रो से भगवान गणेश की पूजा करे ।

सुझाव:- आज आप गणेश जी को मोदक अर्पण करें लाभ होगा।

शुभ रंग – बैगनी।

(डा, डी, डू, डे, डो, हे, हो,हू ,ही)
कर्क(Cancer):   आज बहुत ज्यादा देर न करें निर्णय लेने में नहीं तो परिस्थिति और बिगड़ सकती है। जिस परिस्थिति से बचने का प्रयास कर रहे हैं उसका सामना कर लेंगे तो मन में शान्ति आ जाएगी। आज के दिन कि सफलता के लिये गौ माता को गुड खिलाये ।

सुझाव:- आज आप तुलसी पौधे के समक्ष दीपक जलाएं लाभ होगा।

शुभ रंग – बादामी।

(मा, मी मू, मे, मो, टा, टि, टू, टै)
सिंह(Leo): आज सोचे हुए काम को पूरा करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतज़ार करें।आप अपनी क्षमता पर संदेह न करें। आज के दिन की सफलता के लिए अनाथाश्रम मे दवाइयों का दान करे ।

सुझाव:- आज आप विकलांग व्यक्तियों का सहयोग करें लाभ होगा।

शुभ रंग – मटमैला।

( पा, पि, पू, पे, पो ष, म्, ठ टो)
कन्या(Virgo):  आज बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें। अपने आस पास की नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित न हों।   अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास करे ।  आज के दिन की सफलता के लिए हरी सब्जियों का सेवन करे ।

सुझाव:-आज आप देवालय में गुलाब पुष्प से बनी माला अर्पण करें लाभ होगा।

शुभ रंग – लाल।

(रे, रो, रा, री, ता, ती, तू, ते)
तुला(Libra): आज दिन के पहले भाग में कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन दिन का दूसरा भाग बहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठायें। आज के दिन की सफलता के लिए पीपल के वृक्ष मे जल अर्पण करे ।

सुझाव:- आज आप प्रातः शंखध्वनि अवश्य करें लाभ होगा।

शुभ रंग – भूरा।

(ना ,नी, नू ,ने ,नो ,तो, या ,यी ,यू)
वृश्चिक(Scorpio): आज  सकारात्मक सोच बनाएं रखें।यदि किसी की बात को लेकर कुछ समय से आप तनाव में हैं तो यह समय उस बात को पीछे छोड़ कर वर्तमान में जीने का है। आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों को दाना खिलाये

सुझाव:- आज आप देवालय में घन्टी अर्पण करें लाभ होगा।

शुभ रंग – आसमानी।

(ये,यो,भा, भी,भू, भे, ध, फ,ढ)
धनु(Sagittarius): जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए दूर्वा से भगवान गणेश की आरधना करे   ।

सुझाव:- आज आप काली गाय को रोटी खिलाएं लाभ होगा।

शुभ रंग – समुद्री हरा।

(भे, जा,जी, जू जे जो खी, खू,खे, खो,गा, गी)
धनु(Sagittarius): जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए दूर्वा से भगवान गणेश की आरधना करे   ।

सुझाव:- आज आप माता रानी के दरबार में चुनरी अर्पण करें लाभ होगा।

शुभ रंग:-पीला।

( स, शी, से,सो,सू, ग, दा, गू,गे )
कुंभ(Aquarius):  अपने लक्ष्य को पाने के लिए थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है। अपने विचारों में स्थिरता लाने का प्रयास करें।मन की शान्ति के लिए मेडिटेशन को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।आज के दिन की सफलता के लिए मोगरे के पुष्प अपने पितरो को अर्पण करे ।

सुझाव:- आज आप वृद्धो की सेवा करें लाभ होगा।

शुभ रंग- गुलाबी।

(दी,दू,थ, झ, दे ,दो,चा, ची )
मीन(Pisces): आज व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें क्योंकि वर्तमान में ही भविष्य का निर्माण होता है। अकारण की चर्चा और कानाफूसी से दूर रहें। आज के दिन की सफलता के लिए भांग का श्रृंगार शिवलिंग पर करे ।

सुझाव:- आज आप भगवती को सुगन्धित पुष्प अर्पण करें लाभ होगा।

शुभ रंग – नीला।

★।।आज के दिन का विशेष महत्व★

1आज वैशाख माह कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★

नयन कमल कल कुंडल काना।
बदन कमल सौंदर्य निधाना।।

अर्थ:-श्री राम जी के कमल युक्त नेत्र और मुख कमल व् कानों के कुंडल मनो समस्त सौंदर्य के खजाने से शोभा पा रहे है।

■आप सब का मंगल हो ■

।।इति शुभम् ।।

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद ।।
।।श्री अयोध्या धाम ।।
||श्रीरामकथा,श्रीमदभागवत कथा व ज्योतिर्विद||
सम्पर्क सूत्र- 9044741252

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com