बिग ब्रेकिंग: राम रहीम केवल साध्वियों से रेप ही नहीं, बल्कि ‘भक्तों’ के साथ भी करता था....

बिग ब्रेकिंग: राम रहीम केवल साध्वियों से रेप ही नहीं, बल्कि ‘भक्तों’ के साथ भी करता था….

नई दिल्ली – डेरा सच्‍चा सौदा चीफ़ गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को 20 साल कि सजा सुनाई है। उन्हें रेप के आरोप में सजा सुनाई गई है। लेकिन अब धीरे-धीरे बाबा को लेकर कई और बातें भी सामने आ रही हैं।बिग ब्रेकिंग: राम रहीम केवल साध्वियों से रेप ही नहीं, बल्कि ‘भक्तों’ के साथ भी करता था....जब लालू की महारैली में आसमान से टपकने लगी भीड़

हालांकि, राम रहीम को अभी केवल रेप के मामले में सजा हुई है। अभी उनपर मर्डर और अपने भक्तों की नसबंदी कराने का भी आरोप है। जिसका मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।

रहीम पर लोगों को नपुंसक बनाने और हत्‍या के भी आरोप

13 फरवरी 2014 को इंडिया टुडे में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसके मुताबिक रहीम ने अपने बयान कहा था वह मानसिक व शारीरिक रूप से सेक्‍स करने के लिए फिट नहीं हैं। रहीम के वकील ने भी मीडिया के सामने कहा था कि राम रहीम शरीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं हैं, तो वो किसी का यौनशोषण कैसे कर सकते हैं।

राम रहीम पर साध्वी से रेप के अलावा, 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का भी आरोप है। डेरा सच्चा सौदा में साधु रहे हंसराज चौहान ने 17 जुलाई 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहीम पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाया था।

भक्त ने सुनाई अपनी आपबीती

राम रहीम के भक्त रहे हंसराज चौहान ने 17 जुलाई, 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनपर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाया था। हंसराज ने अपनी याचिका में कहा था कि डेरा अस्पताल में डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती है। राम रहीम बताते हैं कि इससे वो प्रभु के और करीब जा पाएंगे।

हंसराज ने बताया कि उन्‍हें पहले पेप्‍सी पिलाकर बेहोश कर उनके अंग निकाल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि अक्‍टूबर 2000 की एक रात उन्‍हें ऑपरेशन थिएटर ले जाकर एक गिलास में पेप्‍सी पीने को दी गई। जिसके बाद वो बेहोश हो गए और जब होश आया तो उनके दोनों Testicles निकाल लिए गए थे। तब वो 19 साल के थे। इस हादसे के बाद वो सेक्सुशल संबंध बनाने के काबिल नहीं रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com