मंदिर में मौजूद थे सीएम योगी, बाहर किसान ने की आत्मदाह की कोशिश

यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी पहली बार अपने शहर गोरखपुर में हैं. इस बीच गोरखनाथ मंदिर के बाहर एक किसान ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

हालांकि, वहां लोगों ने उसे आत्मदाह करने से रोका. वह कर्ज माफी की मांग कर रहा था, जो उसने इलाज के लिए लिया है. आत्मदाह का प्रयास करने वाले का नाम राज कुमार भारती है. वह बलिया का रहने वाला बताया जा रहा है.

अभी अभी: इस मंत्री ने केजरीवाल को दिया 440 वोल्ट का झटका, हिल गई पूरी दिल्ली…

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर राज अपनी समस्या रखना चाहता था, लेकिन सुरक्षा कारणों और भीड़ की वजह से वो वहां तक नहीं पहुंच पाया. इसके बाद उसने मिट्टी के तेेेल से भरे बोतल को अपने पर डालने का प्रयास किया.

इसी बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने राज कुमार भारती को हिरासत में ले लिया है. जहां उससे एसएसपी और डीएम पूछताछ कर रहे हैं.

इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर के बाहर होम गार्ड कॉन्स्टेबलों ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया. कॉन्स्टेबल नियमित होना चाहते हैं. वे नियमित होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.

18 news से साभार…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com