Washington: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे के दूसरे पड़ाव पर रविवार को अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचने के बाद वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक कर रहे हैं।वीडियो : लड़की के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा गया,फतवा जारी करने वाला मौलवी
मोदी ने एप्पल, अमेजन, केटरपिलर के सीईओ समेत कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। फिलहाल मोदी इन सीईओ के साथ गोलमेज बैठक कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही के वर्षों में अमेरिका और भारत के बीच कारोबार बढ़ा है।
इस बैठक का मकद भारत में निवेश को प्रोत्साहित करना है। दरअसल, जीएसटी को लेकर विदेशी निवेशकों में तमाम आशंकाएं हैं, ऐसे में यह बैठक यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। निवेशकों को जीएसटी को समझने में भी मदद मिलेगी। इस बीच पीएम मोदी से मिलने एप्पल के सीईओ टिम कुक होटल पहुंच चुके हैं।
बैठक में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, वॉलमार्ट के प्रमुख डूग मेकमिलन, केटरपिलर के सीईओ जिम उमप्लेबी, मरियोट्ट इंटरनेशनल के प्रमुख अर्ने सोरेनसन, जोन्सन एंड जोन्सन के एलेक्स गोर्स्की, मास्टरकार्ड के अजय बग्गा, वारबर्ग पिंचुस के चार्ल्स काये और कार्लिले ग्रुप के डेविड रुबेनस्टेन समेत 20 कंपनियों के सीईओ शामिल हो हैं।