रिलायंस जियो के वे यूजर्स दो प्राइम मेंबरशिप के साथ समर सरप्राइज ऑफर नहीं ले पाए थे, उनके लिए धन धना धन ऑफर लेकर आई है। यूजर को ये प्लान लेने के लिए 309 रुपए या 509 रुपए खर्च करना होंगे। दोनों ही ऑफर में अनलिमिटेड डाटा के साथ फ्री कॉलिंग और फ्री रोमिंग रहेगा। ये ऑफर प्राइम यूजर और नॉन प्राइम यूजर दोनों के लिए रहेगा। क्या है धन धना धन ऑफर…
– जियो धन धना ऑफर में यूजर्स को रोज 1GB से लेकर 2GB तक 4G डाटा मिलेगा।
– 309 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 84 दिनों डेली 1GB 4G डाटा मिलेगा।
– वहीं, 509 रुपए वाले प्लान में प्राइम मेंबर को 84 दिनों डेली 2GB 4G डाटा मिलेगा।
– डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 128kbps की हो जाएगी।
– दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग और फ्री SMS भी दिए जाएंगे।
नए यूजर्स को 99 रुपए ज्यादा देने होंगे :
– धन धना धन ऑफर के लिए नए यूजर को 408 रुपए और 608 रुपए खर्च करने होंगे।
– इसमें 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप के शामिल रहेंगे। यानी 408 रुपए में 1GB 4G डाटा और 608 रुपए में 2GB 4G डाटा मिलेगा।
समर सरप्राइज ऑफर पर ट्राई ने जताया था एतराज :
– ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने 6 अप्रैल को रिलायंस जियो के फ्री समर सरप्राइज ऑफर और प्राइम मेंबरशिप की लास्ट डेट बढ़ाने पर एतराज जताया था।
– साथ ही, इन दोनों ऑफर को बंद करने की एडवाइस दी थी। जिसके बाद जियो ने ट्राई के निर्देश का पालन करने की बात कही थी। – कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि ट्राई के एडवाइस के चलते हम समर सरप्राइज ऑफर और प्राइम मेंबरशिप को जल्द ही खत्म करने वाले हैं।
ट्राई के आदेश के बाद भी मिला समर सरप्राइज ऑफर :
– ट्राई के एतराज के बाद रिलायंस जियो ने 6 अप्रैल की रात ही प्राइम मेंबरशिप और समर सरप्राइज ऑफर को खत्म कर दिया।
– हालांकि, कंपनी ने ये ऑफर 10 अप्रैल तक जारी रखे। यानी 10 अप्रैल तक रिचार्ज कराने वाले सभी यूजर्स को इसका फायदा मिला।
– समर सरप्राइज ऑफर के लिए यूजर को पहले 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप और फिर 303 रुपए का रिचार्ज करना पड़ा।
– समर सरप्राइज ऑफर का फायदा 303 रुपए या उससे ज्यादा वाले सभी रिचार्ज पर मिला।