हमारे पसंदीदा क्रिकेटर जब भी मैदान पर आते हैं तो हम दिल थाम के उनके खेल को सराहने के लिए तैयार हो जाते हैं. चाहे उनकी परफॉर्मेंस मैदान पर हो या उसके बाहर. हर फैन को उनका फेवरेट क्रिकेटर किसी हीरो से कम नहीं लगता. खासकर जब कोई क्रिकेटर मैदान से बाहर अपनी कला दिखता है तब भी उसकी उतनी ही सराहना होती है. खिलाड़ियों की उनके स्पोर्ट के अलावा और भी कई चीज़ों में रुची होती है. कुछ को डांस पसंद होता है तो किसी को एक्टिंग तो किसी को गाना. कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सिंगगिंग को प्रोफेशनली भी अपनाया है. आईए देखते हैं आपके फेवरेट क्रिकेटर्स की सिंगगिंग परफॉर्मेस.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बल्ले की बजाए पहली बार बतौर सिंगर माइक थामा है. उन्होंने सोनू निगम के साथ अपना सिंगिंग डेब्यू किया. सचिन ने अपने गाने में वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, कपिल देव, संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और सबसे आखिर में महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया. साथ ही उन्होंने कभी उनके जिगरी दोस्त रहे विनोद कांबली का नाम भी अपने गाने में लिया है. देखें लिटल मास्टर का ‘क्रिकेट वाली बीट पे’.
अभी-अभी: हुआ बड़ा खुलासा अचानक क्रिकेट छोड़ सकता है टीम इंडिया का ये धुरंधर खिलाड़ी
सुनील गावस्कर
क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों के धुनाई करने वाले सुनील गावस्कर को गाना गाने का खूब शौक है. उन्होंने एक मराठी गाने को अपनी आवाज़ भी दी. गावस्कर ने मराठी गाना “हे जीवन म्हणजे क्रिकेटठ” (इस जिंदगी का मतलब क्रिकेट है) को गाया जो खूब लोकप्रीय भी हुआ. कई मराठी संगीत प्रेमी इस गाने को तो आज भी सुनते नज़र आते हैं. गावस्कर ने सिंगिंग में ही नहीं बल्कि एक्टिंग में भी हाथ आज़माया और वो मराठी फिल्म “प्रेमची सावली” में हिरोइन के साथ नाचते गाते नज़र आए.