New Delhi: केरल में BJP-RSS कार्यकर्ताओं पर पिछले कई सालों से हो रहे हमले को लेकर केंद्र सरकार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को वहां भेजने का फैसला लिया।IPS रविशंकर ने इस सरकारी स्कूल में कराया अपनी बेटी का दाखिला, और बोले- ये यहीं से पढ़कर…
बीजेपी ने CPM कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य में RSS कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी 6 अगस्त को राज्य में सभी क्षेत्रियों पार्टियों की बैठक बुलाई है।
क्योंकि बीजेपी लगातार यह आरोप लगा रही है कि CPM कार्यकर्ताओं द्वारा RSS कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, और कह रही है कि सरकार को सब पता है लेकिन मुख्यमंत्री मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
इस कांग्रेस मंत्री की दौलत देख उड़ जाएंगे आपके होश… हेलीकॉप्टर से लेकर
केरल में CPM कार्यकर्ताओं द्वारा RSS कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर संसद में भी घमासान हुआ । गुरुवार को जीरो ऑवर के दौरान भी पक्ष-विपक्ष में काफी बहस हुई । लोकसभा में बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी, और मीनाक्षी लेखी ने मुद्दा उठाया ।
बुधवार को संसद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और BJP के महासचिव भूपेंद्र यादव ने केरल में BJP-RSS कार्यकर्ताओं पर 17 महीनों में हुए हुई मौतों और हमलों का ज्रिक करते हुए कहा कि केरल सरकार जानबूझकर कुछ नहीं कर रही है । सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे देख रही है, जोकि बहुत ही शर्मानाक है, राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है ।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि अभी हाल ही में मारे गए BJP कार्यकर्ता रमेश के शरीर पर 84 निशान मिले थे । इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी CPM कार्यकर्ता हैं । जिसका मतलब साफ है कि सत्ताधारी पार्टी ही राज्य से बीजेपी को खत्म करना चाहती है । यादव ने कहा- राजनीतिक दबाव के कारण ही उन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है । नहीं तो सरकार कुछ नहीं करती ।
भूपेंद्र यादव ने एक और कार्यकर्ता की हत्या का ज्रिक करते हुए कहा- कुछ दिनों पहले चंद्रशेखर की भी हत्या की गई है, उनके शरीर पर भी 41 निशान मिले थे । इस तरह से हत्याएं देश में कहीं और दूसरी जगह नहीं होती हैं ।
यादव ने कहा- पिछले कुछ सालों में केरल के कन्नूर में 85 BJP-RSS कार्यकर्ताओं की हत्या की गई हैं । भूपेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा- अभी कुछ दिनों पहले ही तिरुवंतपुरुम में 200 लोगों की भीड़ ने बीजेपी ऑफिस पर हमला कर दिया था, जबकि वहां पर पुलिस ने पहले से ही धारा-144 लागू कर रखी थी।