आपको होगा काफी ज्यादा नुकसान अगर आपके भी हैं एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट….

आज की तारीख में बाजार में खूब सारे बैंक्स है जिनमे 10 से ज्यादा तो नेशनल लेवल के सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बैंक भी देखने में आ जाते है तो ऐसे में कई ग्राहक होते है जो सिर्फ एक खाता ही खुलवाते है। जबकि कुछ लोग 2 से 4 तक अकाउंट खुलवाते है ताकि वो लेन देन आसानी से कर सके और उन्हें सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ मिल सके। लेकिन क्या आपको मालूम है इससे आप सालाना कितने बड़े घाटे में चले जाते है? अगर नही तो चलिए आज हम आपको बेहतरी से बताने की कोशिश करते है।

अगर आपके पास 4 बैंक अकाउंट है तो आपको चारो में अपना मिनिमम बेलेंस तो मेंटेन रखना ही पड़ेगा जो अमूमन तौर पर 10 हजार रूपये होगा यानि की आपकी कैश सम्पति में से 40 हजार रूपये आप कही भी सर्कुलेशन में नही लगा पायेंगे और किसी कारण अगर आप इसे मेंटेन नही कर पाते है तो भी इसके नुकसान है।

नही पता हैं आपको अपना पासवर्ड तो भी तोड़ सकते हैं अपने फोन का लॉक, चाहे वो आई फोन क्यों न हो..

अगर आप मिनिमम अमाउंट मेंटेन नही कर पाते है तो आपको बैंक से पेनल्टी लगने की टेंसन तो रहती ही है साथ ही आप मिलने वाले सालाना 4 प्रतिशत के ब्याज से भी वंचित रह जाते है। इसके अलावा आपको बैंकिंग सेवाओं पर लगने वाले चार्जेज का भी भुगतान करना पड़ता है जैसे कि अगर 4 खाते है तो इसका मतलब आपके पास 4 डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होंगे, इसका मतलब आपको उन चारो के लिए शुल्क चुकाते रहना पड़ेगा।

अंत में आपको जब रिटन फ़ाइल करना होगा तब भी यही हाल होगा आपके कागज में दुविधाए बढ़ जायेगी क्योंकि ज्यादा खाते होने से कागजी काम भी बढ़ जाता है और इन सबमे दिमाग की खपत भी काफी ज्यादा होगी। इसलिए बेहतर है कि आप खुदको एक से ज्यादा सिर्फ दो बैंक अकाउंट तक ही सीमित रखने की कोशिश करे तभी ये आपके सालाना फायदे के निष्कर्ष के रूप में निकलकर आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com