हम सभी लोग इस बात को जानते हैं की हमारा भारत देश इस एशिया महाद्वीप का सबसे बडा रेलवे नेटवर्क है।
इतने बड़े और विशालकाय रेल नेटवर्क होने के साथ ही भारतीय ट्रेन में हमे बहुत से कोच या बोगिया हमेशा ही एक के पीछे एक जुड़े हुए दिखाई देते हैं।
इन बोगियों के ऊपर कुछ अंक लिखे हुए होते हैं,
OMG…तो इस वजह से भूटान के घरों के दिवारों पर बनाई जाती हैं पेनिस की तस्वीरे
आखिरकार कोच के ऊपर लिखे ये अंक हमें क्या बताते क्या हैं आपने इसके बारे में कभी सोचा नहीं होगा.
रेलवे कोच पर मुख्य रूप से 4, 5 या 6 अंकों की संख्याएं लिखी होती है , जिसमें से शुरू की दो संख्या निर्माण के वर्ष को बताते हैं।
उदाहरण के लिए जैसे 8239 जिसका मतलब है 1982 में निर्मित, 07052 जिसका मतलब है 2007 में निर्मित, या फिर 97132 जिसका मतलब है 1997 में निर्मित कोच।