यह समस्या पुरुष और महिला दोनों के साथ होता है | यह एक ऐसी समस्या है जिसके बारे मे हम किसी से खुलकर बात भी नहीं कर पाते | प्राइवेट पार्ट की स्किन नाजुक होती है और गर्मी के मौसम मे अक्सर जब हमारे प्राइवेट पार्ट मे पशिना होता है तो गुप्तांगों मे खुजली हिने लगती है जो की हमे बहुत परेशान करती है |
प्राइवेट पार्ट या गुप्तांगों मे खुजली होने के कारण –
प्राइवेट पार्ट मे खुजली होने के कई कारण हो सकते है लेकिन हम आपको कुछ मुख्य कारण बता रहे है –
समय पर सफाई न करना
समय पर क्रीम या जेल का इस्तेमाल न करना
ज्यादा पशीना आना इत्यादि |
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अपने प्राइवेट पार्ट को ध्यान दे और उसकी समय से साफ सफाई करे | अगर आपको खुजली होती है प्राइवेट पार्ट मे तो आप घरेलू उपाय अपनाकर इसे ठीक कर सकते है | हम आपको कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे है जिनहे आज़माकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है |
पुरुष का लिंग बड़ा लंबा और मोटा करने के बारे में 4 झूठ, जानकर उड जायेगें होश
गुपतंगों या प्राइवेट पार्ट मे खुजली से बचने के घरेलू उपाय
नीम – नीम के कुछ पत्तों को पानी मे डालकर उबाल ले फिर इस पानी को ठंडा करके अपने प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई करे | इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराए |
नारियल तेल – एक कटोरी नारियल तेल डालकर उसमे कपूर को पीसकर दाल दे | फिर इसे प्राइवेट पार्ट पर लगाए और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दे ॥ बाद मे गुंगुने पानी से इसे धो दे |
सरसो का तेल – एक कटोरी मे सरसो का तेल दाल ले फिर इसे हल्का जीआरएम कारले इसे प्राइवेट पार्ट पर हल्के हाथो से मालिश करे मालिश करने के बाद कोई भी थोड़ा सा पाउडर लगा ले इससे काफी राहत मिलता है |