फ़ोन पर दिया 3 तलाक और काट दी महिला की नाक

अपराध का एक मामला लखनऊ से सामने आया है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ सीतापुर के खैराबाद कस्बे के तुर्क पट्टी मुहल्ले में दहेज में बाइक न मिलने से नाराज एक शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देने के बाद उसकी नाक काट दी है. जी हाँ, मिली खबरों के मुताबिक़ इस मामले में महिला को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और वहां अब उसका इलाज चल रहा है.

 

इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ रुखसाना पुत्री भूरे का निकाह 14 मई 2019 को बरकत अली पुत्र सद्दाम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था. वहीं अब इस मामले में यह आरोप है कि निकाह के अगले दिन 15 मई को बरकत अली निवासी लिधौरा थाना महमूदाबाद अपनी दुल्हन को विदाई कराए बगैर बिना बताए ही चुपचाप चला गया. वहीं इस मामले में रुखसाना के घरवालों ने बरकत के परिजनों से संपर्क किया और बरकत के घरवालों ने कहा कि ”दहेज में बाइक नहीं मिली है इसलिए वह विदाई नहीं कराएंगे.”

वहीं इस मामले में रुखसाना का आरोप है कि उसने अपने शौहर को कॉल किया तो उसके सास, ससुर व चचिया ससुर द्वारा बुरा-भला कहा गया. पति ने बाइक नहीं देने का उलाहना दिया. वहीं उसके बाद 3 अगस्त की सुबह 9 बजे रुखसाना के मोबाइल पर कॉल किया और बोला कि ”बाइक नहीं मिलने पर वह उसे तीन तलाक दे रहा है. इतना कहकर मोबाइल पर ही तलाक, तलाक, तलाक बोलकर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com