अपने MacBook Pro मॉडल को Apple ने अपडेट किया है. यह नया MacBook पहले से तेज इंटेल कोर प्रोसेसर और बटरफ्लाई कीबोर्ड के साथ आएगा.
यह प्रोसेसर क्वाड-कोर से दोगुना और हेक्सा-कोर से 40 फीसद तेज है. ऐसे में यह नया MacBook Pro मॉडल पहले से ज्यादा दमदार है. कीमत की बात करें तो टच बार के साथ आने वाला 2019 MacBook Pro 13 इंच और 15 इंच के साथ आएगा. इनकी कीमत क्रमश: 1,59,900 रुपये और 1,99,900 रुपये है. इन्हें Apple के ऑथराइज्ड रिसेलर पर इस हफ्ते के आखिरी तक उपलब्ध कराए जाएंगे. इनकी कीमत क्रमश: 10,000 रुपये और 25,000 रुपये कम पुरानी कीमत से है. कंपनी ने 15 इंच वाला मॉडल 9 जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ MacBook Pro मॉडल आता है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर इंटेल कोर i9 प्रोसेसर से लैस है. यह 4.8 गीगाहर्ट्ज तक की टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ आएगी.
इसका बेसिक वेरिएंट 15 इंच के डिस्प्ले के साथ 2.6 गीगाहर्ट्ज हेक्सा-कोर इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है. यह 4.5 गीगाहर्ट्ज तक का टर्बो बूस्ट स्पीड के साथ भी आएगा. इसका बेस मॉडल 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस होगा. दोनों ही मॉडल्स में 16 जीबी रैम दी गई है. 13 इंच के MacBook Pro मॉडल की बात करें तो इसके प्रोसेसर में भी बदलाव किया गया है. यह भी टच बार के साथ आता है. इसका बेस वेरिएंट 8 जनेरेशन के साथ आता है. इसमें 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है. 4.1 गीगाहर्ट्ज तक यह टर्बो बूस्ट है.