हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कुल्लू जिले के कटराईं धोबी की 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की 19 सितंबर को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
20 सितंबर को उसे कुल्लू से रेफर कर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था और वह मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थी। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
प्रदेश में बुधवार को चंबा एक और हमीरपुर से दो नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 14750 पहुंच गया है। राज्य में 3372 सक्रिय मामले हैं।
प्रदेश में अब तक 11173 मरीज ठीक हो चुके हैं। 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।