दुनिया की सबसे बड़ी ऑन डिमांड साइट नेटफ्लिक्स को भारत में अपार संभावनाएं नजर आने लगी है. अगले साल तक नेटफ्लिक्स हिंदी भाषियों के लिए कई वेब सीरीज और डाक्यूमेंट्री लाने की तैयारी है. हिंदी भाषा में बड़ा बिजनेस देख रहे नेटफ्लिक्स हिंदी कंटेंड को बढ़ाने की तैयारी में इसके लिए वह कोई छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि पूरे 3000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रहा है.

भारत में नेटफ्लिक्स के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर्स को जोड़े रखने के लिए नई रणनीति बनाई है. जिसके तहत वह हिंदी कंटेंड बढ़ाना चाहता है. हिंदी में अपार संभावनाओं को देखते हुए नेटफ्लिक्स के संस्थापक और सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने बीते शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि वे भारत के यूजर्स का मनोरंजन करने के लिए तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे है.
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर कार्यक्रमों को हिंदी भाषा में डब किया जा रहा है. वहीं माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स भारत दर्शकों की समस्याओं को दूर करने के लिए एक हेल्पडेस्क भी शुरू कर सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal