जून महीने में कंपनियों की हायरिंग एक्टिविटीज में 6 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। इसमें सबसे ज्यादा 26 फीसद की बढ़ोतरी आईटी-सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में दर्ज की गई है। Naukri का जॉब सूचकांक जून में 2,172 पर रहा है, जो कि जून 2018 में 2,047 पर था।
आईटी-सॉफ्टवेयर उद्योग में हायरिंग एक्टिविटी में 26 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे यह सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले उद्योग में शामिल हो गया है। आईटी-सॉफ्टवेयर के अलावा विज्ञापन व जनसंचार में 14 फीसदी, एफएमसीजी में 8 फीसदी, मीडिया व डॉटकॉम में 11 फीसदी और इंश्योरेंस में 17 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है।