
इस मामले में लड़की के साथ छेड़खानी कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में एक लड़की हाथ जोड़कर कुछ लड़को से उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है.
लड़की बार-बार यह कह रही है कि वह एक शादी में शामिल होकर वापस लौट रही है लेकिन कुछ लड़के उसके साथ छेड़छाड़ और बार-बार पिता को बुलाने की बात कर रहे है. वहीं इस मामले में यह बताया गया है कि यह वीडियो पुलिस जिला बगहा की है. वहीं बातचीत और वीडियो में दिख रहे लोकेशन के आधार पर घटना को बगहा के घनहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जो बहुत दयनीय है.
इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद थाने में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस अबतक इस मामले मे छानबीन ही कर रही है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में लगी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal