कहते है कि जब इंसान के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे अपने गोल को हासिल करने से नहीं रोक सकती. इसी बात को साबित कर दिखाया जम्मू-कश्मीर के आमिर हुसैन ने.
आमिर के दोनों हाथ केवल 7 वर्ष की उम्र में ही मशीन में फसने के कारण काट गए थे. तीन साल तक उन्हें अस्पताल में रहना पड़ा. आमिर के इलाज के चलते उनके माता पिता को अपनी जमीन तक बेचना पड़ गई. लेकिन इतनी सारी मुसीबतों के बावजूद आमिर ने हिम्मत नहीं हारी.
अपने प्रयासों के चलते आमिर ने पैर से लिखना सीखा और 10 वी 12 वी की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज की डिग्री भी ले ली. आमिर को क्रिकेट खेलने का भी काफी शौक हैं. और अपने इसी शौक के चलते आज वो दुनियां भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
इन दिनों आमिर का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो चूका है. इस वीडियो में आमिर अपने पैरों की सहायता से क्रिकेट खेल रहे है. वे पैर से ही गेंद फेक रहे है और अपनी गर्दन में बेट दबाकर चौके छक्के भी मार रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैरा क्रिकेट टीम में जगह भी बना ली है.
आमिर के इस शानदार और प्रेरणादायक वीडियो को देखने के लिए आगे क्लिक करे.