हरियाणा: स्कूल में झूला झूल रही 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

फतेहाबाद: फतेहाबाद में आज 18 फरवरी मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूल में झूला झूलते समय 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे के वक्त मौके पर लोग की भीड़ जमा हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। इस हादसे के बाद गांव के लोगों ने स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मामला फतेहाबाद के ढाणई टाहलीवाली गांव का है। मृत बच्ची की पहचान आसमीन के तौर पर हुई है। बच्ची के पिता का नाम कमाल अहमद है। पुलिस को दी गई शिकायत में अहमद ने बताया कि आसमीन आज मंगलवार को गांव के सरकारी स्कूल में गई थी। आसमीन प्ले ग्राउंड में झूले पर झूल रही थी। उस दौरान अचानक रस्सी उसके गले में कस गई। बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और बच्ची को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आसमीन के पिता का कहना है कि बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ स्कूल में खेलने और घूमने के लिए आती थी। इस हादसे के बाद गांव वालों ने स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की गई है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस दुखद घटना ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com