हरियाणा : सही से जांच न करने पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जांच में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पानीपत के राजेश गुप्ता की शिकायत पर एएसआई रामनिवास व निरीक्षक उमर मोहम्मद को निलंबित करने का आदेश दिया। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में एक लड़ाई झगड़े और हथियार से हमला करने के मामले में सही जांच न करने पर दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने और तीसरे अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। इस मामले की 20 फरवरी तक मुख्यालय स्तर पर जांच करवा कर रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया गया है।\

मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि पानीपत निवासी राजेश गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 19 सितंबर 2021 को अत्तरचंद मित्तल और उनके दोनों बेटों अंकुर मित्तल और मनीष मित्तल समेत अन्य ने उनके रास्ते को उखाड़ दिया और फायर किए। इस मामले की जांच तत्कालीन एएसआई रामनिवास व निरीक्षक उमर मोहम्मद ने की और सच्चाई न होने की बात कहकर जांच रिपोर्ट को बंद कर दिया। 

बाद में सीएम विंडो पोर्टल पर इसकी शिकायत की गई। करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक की रिपोर्ट में मामले की जांच बंद करने पर संदेह जताया गया है। मुख्यमंत्री ने तत्कालीन एएसआई रामनिवास व निरीक्षक उमर मोहम्मद को निलंबित करने और मामले की जांच मुख्यालय स्तर पर करने की बजाय दोबारा करनाल पुलिस को भेजने वाले तीसरे अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com