हरियाणा में तेल टैंकर में बैठ बीड़ी पी रहा था व्यक्ति, तभी चिंगारी गिरने से इंजन में लगी आग…

आदमपुर के चौधरीवाली गांव में पेट्रोल पंप के गोदाम में खड़े तेल के टैंकर के इंजन में अज्ञात कारणों के चलते आग गई।इस दौरान आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग फैलते हुए जमीन में बनाया हए तेल के टैंक में जा लगी। इस दौरान लोगों ने दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी। मौके पर आदमपुर,भट्टू व हिसार से तीन गाड़ी मौके पर पहुंची।आगजनी की सूचना मिलने पर आदमपुर एसएचओ हरिश शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार गांव सदलपुर के छोटूराम का पेट्रोल पंप चौधरीवाली गांव में है। पंप के पास ही पेट्रोल व डीजल को इक्कठा करने के लिए जमीन में टैंक बनाए हुए है। गोदाम में सोमवार को शाम 5 बजे तेल का टैंकर खड़ा था।अज्ञात कारणों के चलते टैंकर के ईजन मे आग लग गई।इसके बाद आग फैलती हुई टैंकर के पीछे जा लगी। इसके बाद जमीन में बनाए हुए एक तेल के टैंक आग लग गई।

आसमान में धुआं देखकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। वही जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सूचना के आधार पर तीन गाड़ी दमकल विभाग की पहुंची और करीब 2 घंटों में आग पर काबू पाया।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार टैंकर के पास एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था,जिसकी चिंगारी टैंकर के नीचे पड़े कपड़े में लग गई और आग ईंजन में लग गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com