हरियाणा में कोरोना का आतंक : 1 दिन में 3500 के करीब लोंग हुए पॉजिटिव

हरियाणा में कोरोना एक बार फिर से खतरनाक रूप से बढ़ने लगा है। पिछले पांच माह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के एक्टिव केस 20981 पहुंच गए हैं। 26 नवंबर 2020 को 20948 नए केस आए थे। इसके अलावा, गंभीर मरीजों की संख्या भी बढ़कर 263 तक पहुंच गई है।

रविवार को प्रदेश में 3440 नए केस मिले, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, नए साल में पहली बार रिकवरी दर घटकर 92.35 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि संक्रमण गति बढ़कर 4.82 प्रतिशत पहुंच गई है।

जींद में तीन, यमुनानगर, पानीपत, करनाल, अंबाला, हिसार, भिवानी में दो-दो और सिरसा, हिसार व गुरुग्राम में एक एक कोरोना मरीज की मौत हो गई।

नए केसों में गुरुग्राम में पहली बार 1084, फरीदाबाद में 445, करनाल में 264, सोनीपत 155, हिसार 177, अंबाला 187, पानीपत 110, पंचकूला 116, कुरुक्षेत्र 194, यमुनानगर 149, सिरसा 93, झज्जर 63 व भिवानी में 49 नए केस मिले हैं। इसके अलावा, शेष जिलों में भी 6 से लेकर 50 से अधिक केस मिले हैं।

वहीं, गंभीर मरीजों की संख्या बढ़कर 263 पहुंच गई है। इनमें से 217 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 46 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। रविवार को रिकॉर्ड 34856 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि 1896 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com