केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को आईएएस अमनीत पी कुमार के आवास पर शोक जताने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिवार से सांत्वना जताई।मनोहर लाल ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
आईपीएस पूरण कुमार की शोक सभा 26 को
दिवंगत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की शोक सभा का आयोजन 26 अक्तूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारा में किया जाएगा। पूरण कुमार को न्याय दिलाओ नारे के साथ गठित 51 सदस्यों की कमेटी ने बुधवार को परिवार की सहमति बनने के बाद शोक सभा का संदेश जारी किया है। पूरण कुमार ने सात अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित कोठी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal