हरियाणा: केमिकल से भरे कैंटर में लगी आग, चपेट में आई क्रेटा कार

रेवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां केमिकल से भरे कैंटर में आग लग गई और उसने पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

बनीपुर चौक पर रात करीब एक बजे केमिकल से भरे कैंटर में आग लगने की वजह से पीछे से आ रही क्रेटा गाड़ी इसकी चपेट में आ गई। गाजियाबाद से खाटूश्याम दर्शन के लिए जा रहे चार व्यापारी कार सहित हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद केमिकल से भरे कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि कैंटर में शॉर्ट-सर्किट या लीकेज की वजह से आग लगी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

जिंदा जल गए दो लोग

व्यापारी क्रेटा कार से गाजियाबाद से खाटूश्याम जा रहे था। जैसे ही वे बनीपुर चौक के पास पहुंचे, तभी आगे चल रहे केमिकल से भरे कैंटर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कैंटर से उठी आग की लपटें पीछे आ रही कार तक पहुंच गईं। कार में फंसे चार लोगों में से दो को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। वहीं, दो बुरी तरह झुलस गए।

कैंटर चालक मौके से फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना डरावना था कि कुछ ही मिनटों में कैंटर और कार दोनों आग के गोले में तब्दील हो गए। राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, हादसे के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के दिलशान गार्डन निवासी संजीव अग्रवाल उम्र 41 साल और पंचवटी निवासी अंशु मित्तल उम्र 40 साल के तौर पर हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com