हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने एक किन्नर की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला पुलिस कर्मी को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए। शिकायतकर्ता ने मंत्री को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसमें संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा किन्नर के साथ कथित रूप से बदतमीजी व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।
मंत्री आवास पर शिकायत दर्ज
शनिवार को मंत्री अनिल विज अपने अंबाला स्थित आवास पर जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान एक किन्नर ने महिला थाने की अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनते ही मंत्री ने मामले को गंभीर मानते हुए मौके पर ही अंबाला एसपी को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
रिकॉर्डिंग बन गई कार्रवाई का आधार
मंत्री विज ने कहा कि पुलिस का कार्य जनता की सेवा करना है, न कि उनके साथ अभद्र व्यवहार करना। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी नागरिक से गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। निर्देशों के बाद महिला पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया।
मंत्री का सख्त संदेश
अनिल विज पहले भी ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने दोहराया कि शिकायतकर्ता चाहे कोई भी हो, उसकी बात सुनी जाएगी और उसे न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने पुलिस को संवेदनशील होकर कार्य करने की नसीहत भी दी। सूत्रों के अनुसार, ऑडियो रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच करवाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कानूनी कार्रवाई मजबूत हो सके। पुलिस विभाग इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मंत्री कार्यालय को भेजेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal