हरियाणा में हिसार के उकलाना की बिठमडा गांव की लड़की मीनू ने खो-खो में कमाल कर दिखाया है। हरियाणवी छोरी ने खो-खो विश्व कप में स्वर्ण पदक दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। मीनू धरतवाल ने 8 प्वाइंट दिलाकर टीम को जिताने में अहम योगदान दिया है, जिसके चलते मीनू के गांव में जश्न का माहौल है।
बता दें कि हरियाणा के हिसार के बिठमड़ा गांव की मीनू धत्तरवाल भी खो खो टीम में शामिल थी। वह हरियाणा से इकलौती खिलाड़ी थी। मीनू की इस जीत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर मीनू को जीत की बधाई दी है। मीनू डीसीएम स्कूल में कोच राजेश दलाल के पास सुबह-शाम अभ्यास कर रही है।
वहीं कोच राजेश ने बताया कि मीनू काफी मेहनती है और अनुशासन में रहती है। आज तक उसने ग्राउंड की छुट्टी तक नहीं की। बेटी मीनू की मेहनत रंग लाई है। मीनू तीन बहनों में सबसे छोटी है। एक भाई भी है। मीनू बताती है कि उन्होंने पांचवीं कक्षा से खो-खो गेम शुरू की थी।