OnePlus Open 2 हो सकता है दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन

Oppo के नए फोल्डेबल फोन Find N5 को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबली इस स्मार्टफोन को OnePlus Open 2 को लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि ये फोन काफी पतला होगा। इसकी थिकनेस मौजूदा रिकॉर्ड-होल्डर Honor Magic V3 से भी कम होगी।

ओप्पो का अपकमिंग फोल्डेबल फोन, Find N5, चीन में रिलीज होने के लिए तैयार है। ग्लोबली, फोन के OnePlus Open 2 के रूप में रिलीज होने की उम्मीद है। कंपनी ने टीजर्स और फोटोज का एक नया सेट शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। यह डेवलपमेंट स्लिम और ड्यूरेबल फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए स्टैंडर्ड्स को फिर से डिफाइन कर सकता है। वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने भी Oppo Find N5 का एक टीजर शेयर किया, जिसमें बहुत जल्द एक पॉसिबल रीब्रांड का संकेत दिया गया है।

Find N5 का सबसे खास फीचर इसका अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन है, जो अनफोल्ड होने पर कथित तौर पर 2.6mm पर USB-C पोर्ट जितना पतला है। ओप्पो का दावा है कि यह मौजूदा रिकॉर्ड-होल्डर, Honor Magic V3 को पीछे छोड़ देगा, जिसका मेजरमेंट खुले होने पर 4.35mm है। फोटोज से पता चलता है कि Find N5 लगभग 4mm मोटा है, जो इसे ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स जैसे- iPhone 16 Pro Max से पतला बनाता है, जिसकी मोटाई 8.25mm है।

दो सिक्कों जितना होगा पतला
ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजर, झोउ यिबाओ ने वीबो पर फोल्डेबल की तुलना दो युआन के सिक्कों, चार आईडी कार्ड या 39 स्टिकी नोट्स जैसी आम चीजों से करते हुए इसकी पतलेपन को हाइलाइट करते हुए कुछ इमेज को शेयर किया है। झोउ ने नोट किया कि मोटाई में और कमी USB-C चार्जिंग पोर्ट की साइज की वजह से सीमित है।

Find N5 IPX9 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ ड्यूरेबिलिटी का भी वादा करता है, जिससे ये हाई-प्रेशर और हाई-टेम्परेचर वाटर जेट्स के साथ-साथ सबमर्सन और लोअर-टेम्परेचर जेट्स का सामना कर सकता है। हालांकि, इसमें ऑफिशियल डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग नहीं है।

Oppo का Find N5, Find N3 का अपग्रेड होगा। दरअसल, चीन में कंपनियां सांस्कृतिक मान्यताओं के कारण ‘N4’ को छोड़ देती हैं। इसके वेस्ट में OnePlus Open ब्रांड के तहत लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछले साल, Find N3 को OnePlus Open के रूप में रीब्रांड किया गया, जो सैमसंग और गूगल के फोल्डेबल्स के लिए एक मजबूत कॉम्पिटिटर के रूप में उभरा था।

अगर Find N5 के फीचर्स OnePlus Open 2 में भी देखने को मिलते हैं, तो ये Galaxy Z Fold 5 और Pixel Fold को चुनौती दे सकता है। अपने स्लिम डिजाइन, ड्यूरेबिलिटी और पोटेंशियल प्रीमियम फीचर्स के साथ, वनप्लस उन यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है जो 2024 में फोल्डेबल्स पर विचार कर रहे हैं।

ओप्पो अगले महीने चीन में Find N5 को ऑफिशियली लॉन्च करने के लिए तैयार है, इसके बाद जल्द ही ग्लोबल वर्जन के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com