हरियाणा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।इस घटना को सुनकर आप भी सोचेंगे की ये लोगो की हैवानियत है जिसने एक मासूम बच्ची को मारकर फेंक दिया।इस बार पीएम मोदी कैबिनेट में लेगे बड़ा फैसला , काम ना करने वालों की होगी छुट्टी
सोमवार को हरियाणा पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक 12 महीने की बच्ची की लाश को कचड़े के डम्पिंग ग्राउंड से निकाला है।शनिवार को फतेहबाद जिले से मिली इस लाश की शरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या बताया है।
पुलिस के अनुसार,शनिवार को एक शख्स जब यहां से गुजर रहा था तो उसने बच्ची की लाश को देखा।ये लाश भट्टू कलन नामक गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ी हुई देखी।DSP रवींद्र तोमर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकते ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही मामला साफ हो पाएगा।
मामले की जांच करने वालों ने कहा कि हमें हैरानी हुई जब हमनें मासूम के पास से एक खत बरामद किया।इस खत में इंग्लिश में लिखा है ‘SAVE THE GIRL’.हालांकि, पुलिस शरीर की वसूली और नोट के बीच किसी भी लिंक के बारे में कुछ बोलने से बच रही है।DSP रवींद्र तोमर ने लेटर के बारे में बात करते हुए कहा, कि हमने उस खत को पढ़ा है।ये नारा हरियाणा सरकार का है जिसे खूबसूरती से लिखा गया है।हालांकि हमें इस केस और लेटर के बीच कोई कन्केशन नहीं दिख रहा है।
सरकार की लाख कानूनी कार्रवाई करने के बाद भी भारत में लोग अंधविश्वास के लिए बच्चों की हत्या किया करते है।इसकी वजह है गांव मे कम पढ़-लिखे लोग।साथ ही लोगों में जागरूकता और अस्पताल का भी अभाव देखा जाता है।इसलिए गांव में इस तरह की घटना बढ़ती जा रही हैं।फिलहाल पुलिस इस मामले के जांच में जुटी हुई है।रिपोर्ट आने के बाद ही वो किसी नतीजे पर पहुंचेगी।