हरियाणा: NCB ने नशे की लत से जूझ रहे लोगों के लिए वेबसाइट की लॉन्च

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे की लत से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है। इस नई वेवासाइट का नाम HSNCB.in है।

बता दें कि इस वेबसाइट पर स्व-मूल्यांकन फॉर्म की सुविधा दी गई है, जिससे व्यक्ति 40 अंकों के स्केल पर अपनी नशे की आदतों का आकलन कर सकते हैं। इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी कि क्या उन्हें चिकित्सा सहायता या परामर्श की जरूरत है।

कैसे काम करता है यह टूल
HSNCB.in पर उपलब्ध स्व-मूल्यांकन फॉर्म व्यक्ति की नशे की आदतों, मानसिक और शारीरिक निर्भरता, लक्षणों और दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण करता है। मूल्यांकन पूरा होने पर उपयोगकर्ता को 40 में से एक स्कोर मिलता है, जो चार श्रेणियों में विभाजित होता है।

0-10 (कम जोखिम): कोई या बहुत कम लत के संकेत।

11-20 (मध्यम जोखिम): लत के शुरुआती संकेत, परामर्श की सिफारिश।

21-30 (उच्च जोखिम): गंभीर लत के संकेत, चिकित्सीय परामर्श आवश्यक।

31-40 (गंभीर जोखिम): तत्काल हस्तक्षेप और पुनर्वास की आवश्यकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com