पानीपत के डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या की वारदात का खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि यह हत्या पहले से योजनाबद्ध थी। डीएसपी ने बताया आरोपी और शीतल अहर गांव से शूटिंग करने के बाद निकले थे जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का होटेलियर बॉयफ्रेंड लंबे टाइम से उसकी हत्या की फिराक में था। इसीलिए उसने प्लानिंग कर कार में खास तौर पर चाकू रखा था। मगर, शीतल अकेले उसके साथ कार में आने को राजी नहीं थी। हालांकि 14 जून को उसे मौका मिला तो उसने 8 बार चाकू मारकर शीतल की हत्या कर दी। उसने पहले छाती और हाथ पर चाकू मारे और फिर सिम्मी का गला रेत दिया। सोनीपत में हुए पोस्टमॉर्टम के बाद आई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम करने वाले बोर्ड से जुड़े डॉक्टरों ने कहा कि हत्या गला काटकर की गई है। सिम्मी की छाती और कलाई पर भी चाकू के गहरे घाव मिले हैं।
पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा
वहीं, पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सिम्मी की हत्या के बाद करीब एक घंटे तक बॉयफ्रेंड उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए कार में लेकर घूमता रहा। आखिर में उसने इसे हादसा बनाने के लिए पहले सिम्मी की लाश नहर में फेंकी। इसके बाद कार पानीपत नहर में उतार दी। चूंकि वह अच्छा तैराक है, इसलिए खुद तैरकर बाहर आ गया और फिर पुलिस को फोन कर हादसा बता दिया। पुलिस ने कल आरोपी सुनील को अस्पताल से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal