रामदेव ने 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एक अहम जानकारी दी है. रामदेव ने बताया है कि इस बार हरिद्वार में योग दिवस हर की पैड़ी पर मनाया जाएगा. बता दें कि रामदेव योग के जाने माने गुरु हैं. उन्होंने देश में ही नहीं पूरी दुनिया में योग को घर-घर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वो हर रोज अपने आश्रमों में सैकड़ों लोगों को योग का ज्ञान देते हैं.