बॉलीवु़ड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं. अब उन्होंने देशभर में हो रहे स्टूडेंट प्रोस्टेस्ट को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

बातचीत में ऋचा ने कहा, ‘वास्तव में स्टूडेंट जो प्रोटेस्ट कर रहे हैं उसके पीछे ईश्यू जो है वो ज्यादा फीस. हायर एजुकेशन के बढ़ते खर्चे ईश्यू हैं.
जेएनयू से लकेर एफटीआईआई तक ये कॉमन है. FTII के स्टूडेंट भूख हड़ताल पर बैठे है. एफटीआईआई ने एम्स और आईआईटी ने हायर कोस्ट प्रपोज किए हैं.
ये ही सबसे बड़ा ईश्यू है. सभी लोग जानते हैं कि इससे स्टूडेंट के लिए बजट कट चुका है. तो स्टूडेंट फीस हाइक के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं. हो ये रहा है कि जेएनयू में जो हिंसा हुई वो बाकी के प्रोटेस्ट की तरह ही है.’
‘मुझे लगता कि भारत में हर कोई इंसान मुझे मिलाकर ये ही चाहता है कि हर किसी को अच्छी नौकरी मिले. उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढें. हर कोई अपने परिवार के लिए ये चाहता है. भारत गुरु बह्मा गुरु विष्णु वाला देश है. ऐसे देश में इस तरह की हरकत. वो विजुअल्स जहां कॉलेज प्रोफेसर के सिर से खून निकल रहा है. ये हर किसी के लिए थोड़ा हिंसात्मक है. यहां कुछ लोग ऐसे हैं जो पॉलिटिकल हैं लेकिन ये थोड़ा क्रूर है.’
बता दें कि दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज भी शामिल रहे. फिल्म डायरेक्टर-लेखक अनुराग कश्यप, विशाल ददलानी, स्वारा भास्कर समेत कई हस्तियां यहां पर जुटीं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण मंगलवार को JNU कैंपस पहुंचीं. दीपिका के JNU जाने पर कुछ लोग उनके सपोर्ट में आ गए हैं तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal